खेत में काम कर रही महिला पर बाघ के बछड़ों ने किया हमला

प्रतीकात्मक चित्र
चंद्रपुर: नागभीड नागभीड वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले पहारनी बीट से दो किलोमीटर अंतर पर जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ.मृत महिला 50 वर्षीय सुमित्रा वासुदेव कुंबरे जंगल से सटे एक खेत में काम करने गयी थी.इसी दौरान बाघ के बछड़ों से उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। काफ़ी देर होने के बाद भी जब महिला अपने घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई.इसी बीच खेत में उसका शव बरामद हुआ. गौरतलब हो की कुछ दिन पूर्व इसी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तोरगाव में बाघ के बछड़ों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया था.इसलिए कयास लगाया जा रहा है इन्ही बछड़ों ने ही सुमित्रा को भी मार डाला होगा। कई ग्रामीणों ने परिसर में दो से तीन बछड़ों को विचरण करते हुए देखा है.इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

admin
News Admin