चंद्रपुर:आपसी लड़ाई में बाघ की मौत

प्रतीकात्मक फोटो
चंद्रपुर: ताडोबा अंधारी व्याघ्र के बफर जोन में एक बाघ का शव बरामद हुआ है.रविवार शाम वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान खून से लथपथ अवस्था में बाघ का शव बरामद हुआ.प्रथम द्रष्टा यह कयास व्यक्त किया जा रहा है की किसी अन्य बाघ से आपसी लड़ाई में बाघ की मृत्यु हुई है.यह लड़ाई जंगल में अपने हिस्से की ज़मीन के अधिपत्य को लेकर हो सकती है.गौरतलब हो की बीते दो महीने में चंद्रपुर जिले में 6 बाघों की मृत्यु हुई है.गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को निम्बाला गांव के पास बाघ का शव बरामद हुआ.बाघ के शरीर में कई ज़ख्म थे.संभावना यह भी है की शायद बाघ के घाव लंबे समय से हो,शव को चंद्रपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया.

admin
News Admin