हादसे में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत

चंद्रपुर: नागपूर-नागभीड मार्ग पर सड़क पर दौड़ते रेती से भरे ट्रक की टक्कर में माँ और बेटे मृत्यु हो गयी.मृतकों में 52 वर्षीय कल्पना कड्यालवार और उनका 30 वर्षीय बालक शामिल है.घटना शनिवार देर रात है.नागभीड तहसील के तड़ोली गांव के पास बोकोडोड नदी के पुल पर यह दुर्घटना हुई.इस घटना में 62 वर्षीय रमाकांत पांडुरंग कड्यालवार गंभीर रूप से जख़्मी है. सिंदेवाही-लोनवाही के त्रिवेणी नगर में रहने वाले रमाकांत कड्यालवार की गाड़ी का बोकोडोह नदी पर विचित्र हादसा हुआ.परिवार के गांव लौटते समय यह हादसा हुआ.रमाकांत का बेटा बुलेट से लौट रहा था जबकि रमाकांत अपनी पत्नी के साथ कार से,बीच रास्ते में बुलेट ख़राब होने की वजह से वह भी रास्ते में ही रुक गए.जिसके बाद पीछे से आ रहे टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी.

admin
News Admin