अनियंत्रित बस पलटी,2 यात्रियों की मौत कई जख़्मी

चंद्रपुर:चंद्रपूर जिले के विरुर- धानोरा मार्ग पर हैदराबाद जा रही एक अनियंत्रित बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 2 यात्री की मौत हो गई. जबकि 17 यात्री जख्मी हुए है। यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए निकली बस विरुर- धानोरा मार्ग पर पलट गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार 2 यात्री की मौत हो गई जबकि कई यात्री जख्मी हुए है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मदद कार्य के लिए पहुँच गई और बस से जख्मियों को बाहर निकालने के बाद सभी को अस्पताल में पहुँचाया कई जख्मी लोगों की हालत ज्यादा नाजुक होने से उन्हें चंद्रपूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई थी। प्राथमिक तौर पर पुलिस की जाँच में पता चला है की यह हादसा स्टेरिंग से ड्राइवर का नियंत्रण हटने के बाद हुआ.

admin
News Admin