Union Budget 2023: राष्ट्र को विकसित करने वाला हितैषी बजट: सुधीर मुनगंटीवार

चंद्रपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitaraman) ने मोदी सरकार (Modi Government) का नौवां बजट पेश कर दिया है। एक ओर जहां सत्तापक्ष इसकी सराहना कर रही हैं, तो दूसरी तरफ विपक्षी दल इसे चुनावी बजट बता रही है। इसी बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने केंद्रीय बजट को राष्ट्र को विकसित करने वाला हितैषी बजट बताया है।
बजट पर बयान जारी करते हुए मुनगंटीवार ने कहा, “यह चुनाव के लिए लाया बजट नहीं है, बल्कि देश से प्यार करने वालों, जनता के प्यार करने वालों द्वारा तैयार किया गया विकास का बजट है। देश को आत्मनिर्भर, भयमुक्त भारत, भूख मुक्त भारत, विषमता मुक्त भारत, समतामूलक भारत बनाने वाला यह बजट देश को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में आगे ले जाने के लिए बनाया गया है।”
'सप्तर्षि योजना' वाला बजट
मंत्री ने कहा, "इस बजट को 'सप्तर्षि योजना' के नाम से जाना जाएगा, जिसमें विकास, वंचित घटनाओं को प्राथमिकता देना, आधारभूत संरचना और निवेश, क्षमता निर्माण, हरित विकास, युवा, वित्तीय क्षेत्र के विकास जैसे सात प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह बजट सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और प्रधानमंत्री अंत्योदय के सपने को पूरा करने के लिए है।"
बजट दुनिया का करेगा मार्गदर्शन
वित्त मंत्री द्वारा मैनहोल की सफाई रोबोट द्वारा किये जाने पर बोलते हुए मुनगंटीवार ने कहा, “यह एक ऐसा बजट है जो नाला सफाई करने वालों की किसानों की जरूरतों, उनके समग्र उत्थान पर विचार करता है और साथ ही देश के लाखों छोटे उद्यमियों को राहत देता है। इस बजट में देश के बेहद ईमानदार कामकाजी मध्यवर्ग को भी तवज्जो दी गई है।”
उन्होंने आगे कहा, "कुल मिलाकर भारत के स्वतंत्रता जयंती वर्ष का स्वर्ण युग शुरू हो रहा है और दुनिया मंदी और अन्य कई समस्याओं से जूझ रही है, इस बजट ने न केवल एक महाशक्ति बनने की ओर एक कदम बढ़ाया है, बल्कि साथ ही यह एक ऐसा बजट है जो एक पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।"

admin
News Admin