वडेट्टीवार का पुलिस को अल्टीमेटम, कहा- 25 मई तक अपराधी नहीं हुए गिरफ्तार तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

रिपोर्ट बाय: पवन झबाड़े, एडिट बाय: रवि शुक्ला
चंद्रपुर: जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संतोष रावत पर गोली चलाई गई थी। घटना को एक सप्ताह बीत चुका है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक जांच में तेजी नहीं लाई गई है। इसी को लेकर विजय वडेट्टीवार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से फ़ोन पर चर्चा की और आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में जांच करने की मांग की। इसी के साथ वडेट्टीवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि, "25 मई तक आरोपियों को नहीं पकड़ा तो वह जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकालेंगे।"
बुधवार को जिला बैंक पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री वडेट्टीवार ने कहा, "मामले की जल्द से जल्द जांच करने के लिए मैंने पुलिस महानिदेशक से फ़ोन बात की और आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में जांच करने की मांग की है।" उन्होंने कहा, "इस घटना के मास्टरमाइंड और हमलावर को 25 मई तक गिरफ्तार किया जाना चाहिए। नहीं तो कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस की ओर से भव्य मार्च निकाला जाएगा। सड़क जाम कर दी जाएगी।" साथ ही वडेट्टीवार ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो पुलिस और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
जिला बैंक अध्यक्ष रावत पर फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए। इस घटना से राजनीतिक हलकों में खासी हलचल मच गई। पुलिस को घटना की गंभीरता को समझते हुए हमलावर और मास्टरमाइंड को तुरंत गिरफ्तार करने की पहल करनी चाहिए थी। लेकिन, पुलिस प्रशासन ठंडे बस्ते में है। जांच धीमी गति से आगे बढ़ रही है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्यक्त किया जा रहा है।
पालकमंत्री पुलिस को दें जांच तेज करने का आदेश
पालकमंत्री पर तंज कस्ते हुए कहा कि, “जिले में किसी नेता पर फायरिंग की यह पहली घटना है। इसलिए पालक मंत्री को भी पुलिस को घटना की गहन जांच के निर्देश देने चाहिए थे। लेकिन, पालक मंत्री इसे हल्के में ले रहे हैं। इसलिए इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से चर्चा की गई है। उन्हें आईपीएस रैंक का अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है।” इसी के साथ कांग्रेस नेता ने पालक मंत्री से पुलिस विभाग को जांच में तेजी लाने के निर्देश देने की मांग की है।
वडेट्टीवार ने पुलिस को दिया 25 मई तक का अल्टीमेटम, कहा- अपराधी नहीं हुए गिरफ्तार तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव #Chandrapur #ChandrapurNews #VijayWadettivar #Crime #politics pic.twitter.com/kOU8XqKjnC
— Ucn News Live (@ucnnewslive) May 17, 2023
किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार
उन्होंने आगे कहा, "20 मई को कांग्रेस पार्टी की बैठक उस दिन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जाएगी। पार्टी के तमाम नेताओं से भी इसकी अपील की गई है। कांग्रेस नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि, 20 मार्च के दिन कोई अप्रिय घटना होने पर पुलिस प्रशासन और पालक मंत्री जिम्मेदार होंगे।"

admin
News Admin