Chandrapur: गडचिरोली जिले से जंगली हाथी पहुंचे चंद्रपुर, गांव और खेतों में मचा रहे उत्पात, कर रहे नुकसान

चंद्रपुर: गडचिरोली जिले से जंगली हाथी अब चंद्रपुर जिले में प्रवेश कर गए हैं. सावली तहसील में वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांव हरांबा में एक हाथी ने उत्पात मचा रखा है. पिछले दो दिनों से हाथी ने ग्रामीणों को रिहायशी इलाकों में दिखाई दे रहा है.
जानकारी है कि हाथी गांव के बाजार से सीधे खेत में पहुंचा और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. वहीं, दूसरी ओर वैनगंगा नदी के तट पर एक लकड़ी की नाव और एक किसान के स्प्रे पंप को हाथी ने नष्ट कर दिया.
इन सभी घटनाओं से ग्रामीण घबराए हुए हैं. गांव वालों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग ने पंचनामा कर हाथी की तलाश के लिए टीमें तैनात कर दी हैं.
हाथी द्वारा मचाए उत्पात के बाद अब स्थानीय किसान हाथी द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

admin
News Admin