हमला निकला फर्जी, अनिल देशमुख पर भाजपा हुई हमलवार; बावनकुले बोले- सहानुभति पाने रची साजिश, फुके ने भी घेरा

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दरमियान एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले को पुलिस फर्जी बताया है। पुलिस की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी एनसीपी नेता पर हमलावर हो गई है। भाजपा के नेता लगातार देशमुख पर चुनाव में सहानुभूमि पाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व गृहमंत्री पर हमला बोला है। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले में कहा कि, "चुनाव में सहानुभूति पाने और संपत्ति लेने के लिए खुद ही हमले का नाटक रचा।"

admin
News Admin