मनपा ने शुरू की अभय योजना; बकाया संपत्ति कर, जल शुल्क पर लगने वाले जुर्माने में मिलेगा 80 प्रतिशत छूट
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) ने बकाया कर को वसूल करने के लिए अभय योजना शुरू की है। जिसके तहत अब बकाये पर लगने वाले जुर्माने पर 80 प्रतिशत झूठ मिलेगी। नए वर्ष के अवसर पर सोमवार एक जनवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस योजना की शुरुआत की। एक जनवरी से 31 मार्च तक यह योजना चलाई जाएगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री और नागपुर जिले के संरक्षक मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के सिविल लाइन्स स्थित डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद कृपाल तुमाने, विधायक सर्वश्री चंद्रशेखर बावनकुले, डॉ. नितिन राऊत, प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, विकास ठाकरे, मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, उपायुक्त (राजस्व) मिलिंद मेश्राम, कार्यकारी अभियंता कमलेश चव्हाण और अन्य उपस्थित थे।
साढ़े चार लाख लोग होंगे लाभान्वित
'अभय योजना' के तहत नागरिकों को 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक बकाया संपत्ति कर, जल शुल्क, बाजार विभाग की दुकानें, उपकर, स्थान उपयोग शुल्क और जुर्माने पर 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थी नगर निगम मुख्यालय या संबंधित जोनल कार्यालय में जा सकते हैं या कर/शुल्क ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इस योजना से नागपुर शहर के लगभग 4.5 लाख करदाता/उपभोक्ता/लाइसेंसधारी लाभान्वित हो सकेंगे।
मनपा को टैक्स के नाम पर मिलेंगे 550 करोड़
तीन महीने तक चलने वाली ी योजना से नागरिको के साथ मनपा को भी फायदा होगा। वर्तमान समय में करोडो रुपये का कर बकाया है। वहीं अगर बड़ी संख्या में नागरिक इसमें शामिल होते हैं और उन्हें योजना का लाभ मिलता है तो मनपा को 550 करोड़ का टैक्स प्राप्त होगा। वहीं इस योजना की शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आवाहन किया है।
यह भी पढ़ें:
admin
News Admin