Parshivni: तीन माह में टूट गई 10 लाख की सड़क, घाटपेढ़री गांव में घटिया निर्माण करने का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग
नागपुर: विकास के नाम पर लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत कोलितमारा ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क महज तीन महीने में ही टूट गई, जिससे सरकारी कामकाज की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित घाटपेढ़री गांव में कोलितमारा ग्राम पंचायत द्वारा करीब 10 लाख रुपये की लागत से लगभग 110 मीटर लंबी सीमेंट सड़क का निर्माण कराया गया था। हैरानी की बात यह है कि निर्माण के केवल तीन माह के भीतर ही सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया, जबकि पूरी सीमेंट सड़क में बीच-बीच में गहरी दरारें पड़ गई हैं।
सड़क की खराब हालत से नाराज़ स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी सुभाष जाधव से पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो ऐसे ही भ्रष्टाचार के चलते सरकारी धन की बर्बादी होती रहेगी।
admin
News Admin