कौन नालायक दबाव बना रहे है मेरे पास लाओ मै बताता हूँ दबाव क्या होता है-कडु

नागपुर-रवि राणा से विवाद के बीच सीएम डीसीएम द्वारा ली गई मध्यस्थता बैठक के बाद सोमवार शाम बच्चू कडु नागपुर पहुंचे।अमरावती रवाना होने ने पूर्व एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कडु ने बैठक को लेकर जानकारी दी और कहा की इस बैठक में हम दोनों के लिए आचार संहिता तय की गयी है.राजनीति में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहते है लेकिन जरुरी है की एक अचार संहिता रहे और उसका कड़ाई से पालन हो.उन्होंने कहा की अमरावती में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वो अपने अगले कदम पर रुख स्पष्ट करेंगे। क्या यह विवाद सरकार पर दबाव का एक तरीका है? इस सवाल पर जवाब देते हुए कडु ने कहां की कौन नालायक दबाव बना रहा है उसे मेरे सामने लाइए मै बताऊंगा दबाव क्या होता है.

admin
News Admin