Mahayuti 3.0: पांच दिसंबर को शाम पांच बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण, आजाद मैदान में शुरू हुई तैयारी
मुंबई: महायुति सरकार (Mahayuti Government) का मुखिया कौन होगा भले ही यह अभी तक तय नहीं हो पाया हो। लेकिन संभावित मुखिया कब और किस दिन शपथ लेगा यह सामने आ गया है। पांच दिसंबर को शाम पांच बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। आजाद मैदान में यह शपथ ग्रहण होगा। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी भी शुरू हो गई है। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री (Chief Minister) सहित दोनों उपमुख्यमंत्री (Deputy Chif Minister) के अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि, इस दौरान मंत्री भी शपथ लेंगे या नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी राज्यों के सीएम होंगे शामिल
मिली जानकरी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। यही नहीं शिवसेना और एनसीपी के तमाम बड़े नेता भी इस दौरान शामिल रहेंगे। इसी के साथ एनडीए शाषित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे। शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण पत्र भी चपन शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण में तीनो पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण के लिए मैदान में तैयारी शुरू
महायुति 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के ऐतिहासक आजाद मैदान को चुना गया है. यह मैदान न केबल राज्य बल्कि देश में हुई कई बढ़ी घटना का गवाह रहा है। मैदान के इतिहास को देखते हुए महायुति ने यहाँ पर शपथ ग्रहण करने का फैसला लिया है। शपथविधि को लेकर मैदान में तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
admin
News Admin