Chandrapur: जिले में बाघों के मौतों का सिलसिला जारी, सोमवार को फिर मिला एक शव

चंद्रपुर: जिले में बाघों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज सोमवार तड़के सावली वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्याहाड खुर्द उपवन क्षेत्र के कापसी बीट क्षेत्र में गोसेखुर्द नहर के किनारे खेत में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
उक्त बाघ का शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वनपाल कोडापे सहित वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त बाघ की मौत कैसे हुई, इसे लेकर पंचनामा किया जा रहा है।
बाघ की मौत कैसे हुई इसका खुलासा बाघ के पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा और इस बाघ की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. ज्ञात हो कि, बीते एक हफ्ते में तीन बाघों की मौत हुई है। 21 दिसंबर को ब्रम्हपुरी वन विभाग में, फिर 24 दिसंबर को खेत में एक कुएं में बाघ का शव मिला और अब सांवली में बाघ मृत पाया गया।
यह भी पढ़ें:

admin
News Admin